देहरादून4अक्टूबर24* दूसरे प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज उत्तर दक्षिण प्रभाग पोस्ट संख्या 5.6 के 35 वार्डन ने प्रशिक्षण लिया,
सागर मलिक
आज दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को नागरिक सुरक्षा कार्यालय देहरादून में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत तीसरे दिन तथा मासिक बैठक पोस्ट 5 वा 6 उत्तर दक्षिण जिसमें 35 नव नियुक्त नागरिक सुरक्षा में भर्ती वार्डन को नागपुर से प्रशिक्षित सम्मानित मास्टर ट्रेनर श्री नीरज उनियाल घटना नियंत्रण अधिकारी द्वारा साइको डिजास्टर का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम में हमारे नागपुर से प्रशिक्षित वरिष्ठ वार्डन सम्मानित सम्मान आईटी डॉक्टर सूर्य प्रकाश भट्ट उप प्रभागीय वार्डन भी उपस्थित रहे l प्रशिक्षणर्थियों द्वारा अपना अमूल समय देकर के प्रशिक्षण प्राप्त किया गया इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे जनपद कार्यालय में उपस्थित हुए सभी वार्डन को श्री एस के साहू डिप्टी कंट्रोलर द्वारा सभी का विशेष आभार प्रकट किया गया l
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,