देहरादून24जनवरी25*देर रात हुआ भीषण कार हादसा
देहरादून के मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास देर रात 12 बजे एक भीषण कार हादसा हुआ. कार में सवार तीन लोग नशे में थे और तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे. इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के तुरंत बाद तीनों घायलों को गंभीर हालत में कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
#Accident
More Stories
मिर्ज़ापुर24जनवरी25* दबंग गर्ल प्रियांशी पांडेय पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ।
आगरा24जनवरी25मुगल बादशाह शाहजहां के 370वें उर्स के मौके पर ताजमहल का दीदार 3 दिन तक निशुल्क कर सकेंगे।
24जनवरी25*मध्य प्रदेश सहित 13 राज्यों में नकली टोल से 120 करोड़ की धोखाधड़ी