देहरादून22अगस्त24*नए परिसीमन से खफा कन्हैया विहार के लोगो ने आज अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा,
*श्री देव भूमि जन विकास समिति* के संयोजक श्री सुशील सक्सेना जी की अध्यक्षता में वार्ड नंबर 84 का क्षेत्र कन्हैया विहार, कारगी, शांति विहार, आदर्श कालोनी, सचिवालय सहकारी आवासीय कॉलोनी, शिवालिक एनक्लेव, आजाद विहार, सैंडल वुड स्कूल, कालिका विहार, मदीना मस्जिद, बड़ी मस्जिद मुस्लिम कॉलोनी, औघड़ बाबा, चाचक चौक, के नए परिसीमन से संतुष्ट नहीं हैं, परिसीमन के बाद क्षेत्र को तीन वार्डो में बंट दिया गया, जिससे उसके विकास होने की संभावना ना के बराबर रहेगी, क्योंकि सचिवालय सहकारी आवासीय कॉलोनी हमे सभी क्षेत्र वासी कारगी क्षेत्र के अंतर्गत काफी सालों से रह रहे हैं, राजनिति से प्रेरित होकर हमारे क्षेत्र को बार बार भिन्न भिन्न वार्डो में मिलाकर हमारे असित्त्व को खत्म किया जा रहा है है, जिस कारण हमारा क्षेत्र विकास में पिछड़ रहा है, हमारे इस क्षेत्र को लेकर लम्बे बाल से मांग रही है की क्षेत्र की जनसंख्या और क्षेत्र फल के हिसाब से एक अलग वार्ड की अवश्यकता है,
ज्ञापन देने वाला में सर्व प्रथम श्री सुशील सक्सेना जी, सागर मलिक जी, खेड़ा मंदिर के अध्यक्ष श्री अशोक राजपूत जी, सागर राजपूत जी, आदरणीय श्री मोहन लाल शर्मा जी, श्री उम्मीद सिंह बिष्ट जी, श्री दिनेश सिंह जी, श्री महेंद्र चौधरी जी, श्री मति शोभा देवी जी, बहन राजेश्वरी नेगी जी, श्री मति मीना तोमर जी, श्री मति हर्षा आहूजा जी, मुकेश घनवाल जी, और अन्य लोग शामिल हुए,
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*