January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

देहरादून18मार्च25*आधार सेवा ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के बावजूद घंटो जनता हैं परेशान*

देहरादून18मार्च25*आधार सेवा ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के बावजूद घंटो जनता हैं परेशान*

ब्रेकिंग न्यूज ✍️

देहरादून18मार्च25*आधार सेवा ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के बावजूद घंटो जनता हैं परेशान*

आधार सेवा केंद्र पर बच्चे बुजुर्ग महिलाएं नए आधार कार्ड बनवाने अपडेट करने लगातार जाते हैं ऐसी असुविधा से बचने के लिए आधार सेंटर पर ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुकिंग की सुविधा दी हुई है किंतु अप्वाइंटमेंट बुक होने के बावजूद बच्चे, बुजुर्ग महिलाओं को घंटा लाइन में खड़े रहकर परेशान होना पड़ता है दूर से आने वाले लोग धूप ,गर्मी में बैठने की कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण बहुत परेशान व बेहाल रहते हैं यदि इस खबर पर संबंधित अधिकारी दृष्टिपात कर रहा हो तो तत्काल संज्ञान लेकर बैठने की उचित व्यवस्था तथा ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुक करने वालों लोगों को निश्चित समय में आधार संबंधी समस्याओं का समाधान कराया जाए।