देहरादून14जुलाई24*सीवर लाइन और सड़क निर्माण की गुणवत्ता का एक नमूना, 6 महीने से कम समय में ये हाल,
सागर मलिक
देहरादून के वार्ड नंबर 84 में सीवर लाइन और सड़क निर्माण की गुणवत्ता 6 महीने से भी कम समय में सामने आ गई, इसका सबसे बड़ा कारण लापरवाही, साइड पर किसी जेई एई तो छोड़ो साइड इंजिनियर तक नही होता, जिस साइड इंजिनियर का क्षेत्र है, उसका तो जवाब नही, ठेकेदारों को खुली छूट मिली हुई है, रेत बजरी के अलावा सीमेटे तो नजर नहीं आता है, पुरी सड़क पर बजरी ही बजरी नजर आती है लोगों की गाड़िया सिलिप हो रही है, ठेकेदार हनी सिंह को मैने कल रात और आज सुबह भी ये मैन हॉल दिखाया तो वो हस कर बोला की मेरी शिकायत कर दो, संबंधी विभाग की अनदेखी जनता पर भारी पड़ रही है, चोरों तरफ बड़े बड़े खड्डे बन गए, कोई ध्यान देने वाला नही, सड़क के बीचों बीच ये चेंबर पूरा धस गया है, किसी भी समय कोई चोटिल हो सकता है,
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*