देहरादून06सितम्बर*- 70 सीटों पर चुनाव होगा राजेंद्र चौधरी राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी ।
रिपोर्टर :- ज़फ़र अंसारी।
स्थान:- लालकुआं ।
एकर:- चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है । वैसे वैसे हर पार्टी अपना दमखम दिखाने में जुट गई है । पहले भाजपा की रैली फिर कांग्रेस की रैली अब समाजवादी पार्टी भी मैदान में उतर चुकी है । और लगातार अलग-अलग विधानसभा में जाकर अपनी नीति और रीति को समझाने में जुटी है ।
इसी बीच लालकुआं पहुंचे राजेंद्र चौधरी राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी ने बताया कि समाजवादी पार्टी सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है । और जनता कांग्रेस और भाजपा से तंग हो चुकी है । अब एक ही विकल्प समाजवादी पार्टी का है । जोकि जनता को तय करना है । और हम अपने 70 विधानसभा में प्रत्याशी उतारकर चुनाव लड़वाएंगे । और 2022 में हमारी सरकार ही बनेगी ।
बाइट राजेंद्र चौधरी राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी
More Stories
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-
सिवनी14अक्टूबर25*मप्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर डकैती की एफआईआर*
अलीगढ़14अक्टूबर25*12 नई नवेली दुल्हनें घर वालो को खाने में नशा देकर ,कैश और जेबर लेकर फरार।