देहरादून04सितम्बर24*शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
आज दिनांक 4 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सी एम डी इंटर कॉलेज चुड़ियाला मैं शिक्षक सम्मान समारोह बहुत ही हर्ष उल्लास एवं सादगी पूर्ण ढंग से मनाया गया,
संजय गर्ग
इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश श्री महबूब अली ने कहा कि आज से 52 वर्ष पूर्व 1972 में मैंने इसी विद्यालय से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी l 52 वर्ष पश्चात् अपने पूर्व विद्यालय में आने पर मैं भाव विभहल हूं l इन्हीं कक्षाओं में बैठकर तथा इसी मैदान में खेलकर तथा तत्कालीन गुरुओं के आशीर्वाद से मैं उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद पर पहुंचा lयह सब इसी विद्यालय की देन है l न्यायाधीश महोदय ने अपने समय के तत्कालीन दो गुरुओं श्री माधोराम त्यागी एवं श्री योगेंद्र त्यागी को शॉल उड़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l राष्ट्र प्रथम की भावना से ओतप्रोत श्री महबूब अली ने कहा मुझे इस माटी तथा देश ने सब कुछ दिया है, मैं भी इस क्षेत्र के लिए जो बच्चे न्यायिक सेवा में जाना चाहते हैं उनके लिए कोचिंग सेंटर की व्यवस्था करूंगा l
डॉ राधाकृष्णन को याद करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि हमारे देश में गुरु शिष्य की परंपरा प्राचीन काल से ही रही है l मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने स्वयं वशिष्ठ जी से शिक्षा प्राप्त की थी तथा स्वयं गुरु बनकर हनुमान की शक्तियों को जगाया था l इसी प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने संदीपनी आश्रम में शिक्षा ग्रहण की थी तथा स्वयं गुरु बनकर अर्जुन को न्याय, धर्म और सत्य का पाठ पढ़ाया था l डॉ राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक एवं शिक्षा विद थे l वे भारतीय
संस्कृति एवं दर्शन के प्रकांड पंडित थे l डॉ राधाकृष्णन ने प्रोफेसर, उप कुलपति,राजदूत, उपराष्ट्रपति तथा राष्ट्रपति सहित सभी पदों को सुशोभित किया तथा उच्च मापदंड स्थापित किये, जिसके कारण उनको 1954 में भारत रत्न से नवाजा गया l उन्होंने सदैव शिक्षा के उन्नयन के लिए बहुत ही सराहनीय एवं उल्लेखनीय कार्य किये l
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रबंधक श्री दुष्यंत त्यागी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश,श्री महमूद अली,डॉ विश्वास,श्री नरेंद्र राणा,श्री वीरेंद्र त्यागी पूर्व अध्यक्ष आनंद प्रकाश,पूर्व चेयरमैन रियासत अली,प्रधानाचार्य संजय गर्ग तथा सभी पूर्व शिक्षक साथियों का विद्यालय आगमन पर धन्यवाद ज्ञापित किया l कार्यक्रम का सफल सुंदर एवं व्यवस्थित संचालन श्रीमती शालिनी मणी ने किया l
इस अवसर पर अमरीश चौहान, अंजलि चौहान, अजय भवन राणा,सुदेश राकेश, बेबी शर्मा, बबली, नीलम, धनंजय, निधि, पुष्पराज सिंह चौहान,आरती त्यागी, बेबी शर्मा, सुप्रिया गौढ, नीतू शर्मा, मनोज त्यागी, लोकेश कुमार, ओम सिंह, नवीन सैनीतथा कुणाल शर्मा आज उपस्थित रहे l
More Stories
औरैया २२ दिसम्बर२०२४ *उर्स का तीसरा दिन,दरगाह में देर रात तक उमड़ा अकीदतमंदों का हुजूम
अयोध्या22दिसम्बर24*राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव की भव्य तैयारी,
कानपुर नगर22दिसम्बर24*यूपीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया