देहरादून 09 अगस्त 24*रूडकी
स्टोरी , नगर निगम की बोर्ड बैठक हुई सम्पन्न
Anchor… पिछले लंबे समय के बाद आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड की बैठक का आयोजन किया
गया।। जिसमें रुड़की,पिरान कलियर विधायक भी मौजूद रहे।।जिसमें कई प्रस्ताव पास हुए और बजट पर भी चर्चा हुई।।जिलाधिकारी ने कहा कि बोर्ड की अनुमानित इनकम 89 करोड़ है और उसमें से 70 करोड़ खर्च करने हैं जिसमें से वेतन, स्वाथ्य,लाइट सहित कई विकास कार्य होंगे।।वही उन्होंने बताया कि निगम के 40 वार्डो में 50_50 लाख के विकास कार्य होंगे जोकि बोर्ड बैठक में सर्व सहमति से पास हुए वही सभी पार्षदों ने अपनी अपनी वार्डो की समस्याये बताई और उन पर चर्चा हुई और उन पर कार्य किया जाएगा।।
Byte.।।धीराज सिंह गर्ब्याल (जिलाधिकारी, हरिद्वार)

More Stories
कानपुर देहात २२ जनवरी २६*शासन के निर्देशानुसार डीएम के निर्देशन में चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह
पूर्णिया बिहार21जनवरी 26* कस्बा के विकास को मिलेगा नया आयाम, विधायक नितेश कुमार का गर्म जोशी से इस्तकबाल
प्रयागराज २२ जनवरी २६**योगी आदित्यनाथ की सरकार का शंकराचार्य पर अगला वार।*