देवबंद22अप्रैल25 पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद.
*#सहारनपुर:-* एसपी देहात सागर जैन के निर्देशन में देवबंद कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला रविदास मार्ग निवासी ऋतिक ने 17 अप्रैल को मेले से बाइक चोरी होने की तहरीर दी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और सोमवार को नूरपुर रेलवे फाटक के निकट गांव ठोकरपुर के दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी की बाइक भी बरामद हुई, जिसे वे बेचने जा रहे थे। कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार और उनकी टीम की तत्परता से मामले का खुलासा होने पर नगरवासियों ने पुलिस की सराहना की है। क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय मानी जा रही है, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-