January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली30मार्च25* मनीष उर्फ नानिया आउटर गैंग के सदस्यों को सोशल मीडिया पर दिखाए अवैध हथियारों सहित मौके से दबोचा

दिल्ली30मार्च25* मनीष उर्फ नानिया आउटर गैंग के सदस्यों को सोशल मीडिया पर दिखाए अवैध हथियारों सहित मौके से दबोचा

दिल्ली30मार्च25* मनीष उर्फ नानिया आउटर गैंग के सदस्यों को सोशल मीडिया पर दिखाए अवैध हथियारों सहित मौके से दबोचा

AATS & ABS Cell UTER NOOTH DISTRIO DELHI

वरिष्ठ-संवाददाता अनीता गुलेरिया।

दिल्ली*बाहरी उत्तरी जिला डीसीपी निधिन वलसन की कमांड में चल रहे सख्त अभियानों के तहत इलाके को अपराध मुक्त बनाने हेतु स्थानीय पुलिस के अलावा विशेषकर-टीमें जेल बेल से रिहा हुए कुख्यात मुजरिमों के अलावा इलाके में पनप रहे नवोदित-अपराधियों की संदिग्ध गतिविधियों खासकर सोशल मीडिया नेटवर्किंग पर खुफिया निगरानी रखते हुए निरंतर धरपकड़ करती आ रही हैं । इसी क्रम के चलते 27 मार्च रात नौ बजे के करीब बाहरी उत्तरी जिला एएटीएस व एबीएस सेल के हेड कांस्टेबल रॉबिन और प्रदीप को में सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर एक युवक द्वारा अवैध हथियार दिखाने के बारे में गुप्त सूचना मिली। इस सूचना को आला अधिकारियों से सांझा किया गया। डीसीपी निधिन वलसन की कमांड में ऑप्रेशन एसीपी दिनेश कुमार के दिशा

निर्देशानुसार इंस्पेक्टर प्रमोद तोमर की अगुवाई में एएसआई राजबीर, हेड। कांस्टेबल सतेंद्र, नवीन, संजय, अशोक और कांस्टेबल मनोज की टीम को आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया। अपने हर काम के प्रति समर्पित टीम ने बिना समय गवाए तत्परता दिखाते हुए अपने सूचना तंत्र माध्यमों से इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जघन्य आपराधिक घटना को अंजाम देने का इशारा करते हुए संदिग्ध-वीडियो की इनपुट जानकारी जुटाने उपरांत, छापेमारी करके दो आरोपियों के पास मौके से अवैध हथियार जिसमें दो पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस जब्त करने दौरान पुलिस गिरफ्त में ले लिया। बाहरी उत्तरी डीसीपी निधिन वलसन अनुसार पकड़े गए दोनों अभियुकतों जिसमें (20) वर्षीय सुमित उर्फ

धीथ, दुसरा (20) वर्षीय आसिफ हैं दोनों मुकुंदपुर के निवासी हैं, और मनीष उर्फ नानिया गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। पुलिस कड़ी पूछताछ दौरान दोनों अभियुक्तों ने अपना गुनाह कबूलते हुए बताया। सुमित ने पुलिस को दिए बयान में खुलासा किया कि उसका भलस्वा डेयरी में झगड़ा हुआ था। जिसमें दीपक और मुकुंदपुर के अन्य लोगों ने उसके कंधे में गोली मार दी थी। बदला लेने के लिए वह मनीष उर्फ नानिया गैंग में शामिल हो गया था। और गैंग के सक्रिय सदस्य राहुल से उसने एक देसी पिस्तौल ली थी। जो एनडीपीएस एक्ट तहत अभी 23 मार्च से तिहाड़ जेल में बंद हैं। दुसरे आरोपी आसिफ मुताबिक उसे लोगों को आतंकित करने के लिए अवैध हथियार रखना और दिखाना पसंद है। दोनों सोशल मीडिया के

माध्यम से इलाके में अपना दबदबा कायम करने के लिए लोगों में डर पैदा करने के इरादे से एक बड़े अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। लेकिन बाहरी उतरी जिले की एएटीएस व एबीएस की स्तर्क नजरों से बच नहीं सके व पकड़े गए। भलस्वा डेयरी में आर्मस एक्ट 25/54/59 तहत मामला दर्ज कर, आरोपियों के तार आगे कहां तक जुड़े हैं। पुलिस की गहन तफ्तीश जारी है। इस तरह बाहरी उत्तरी जिले की एएटीएस व एबीएस ने अपनी स्तर्क निगरानी के जरिए समय रहते दोनों नवोदित अपराधियों की नाक में नकेल कसते हुए इलाके में होने जा रहे (गैंगवॉर) जैसे जघन्य अपराध पर लगाम लगाकर सजग-कार्यशैली को दिया अंजाम। जो अत्यंत काबिले तारीफ व सराहनीय योग्य है।

Taza Khabar