July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली28दिसम्बर24*दिल्ली हवाई अड्डा 150 गंतव्यों को जोड़ने वाला देश का पहला हवाई अड्डा*

दिल्ली28दिसम्बर24*दिल्ली हवाई अड्डा 150 गंतव्यों को जोड़ने वाला देश का पहला हवाई अड्डा*

दिल्ली28दिसम्बर24*दिल्ली हवाई अड्डा 150 गंतव्यों को जोड़ने वाला देश का पहला हवाई अड्डा*

✅ दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कहा कि नई दिल्ली एयरपोर्ट 150 गंतव्यों को जोड़ने वाला भारत का पहला एयरपोर्ट बन गया है। डायल के अनुसार, थाई एयरएशिया एक्स ने दिल्ली और बैंकॉक-डॉन मुआंग (डीएमके) के बीच सीधी उड़ानें शुरू कीं, जो दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़ा 150वां गंतव्य है।

✅ हाल के वर्षों में, दिल्ली हवाई अड्डे ने 20 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ा है। नए गंतव्यों में कैलगरी, मॉन्ट्रियल, नोम पेन्ह, वाशिंगटन, डलेस और टोक्यो हनेडा जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं।

✅ दिल्ली का पहला हवाई अड्डा, सफदरजंग हवाई अड्डा, 1930 के आसपास बनाया गया था।

✅ 2 मई 1986 को एक नए अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल (टर्मिनल 2) के उद्घाटन के साथ, हवाई अड्डे का नाम बदलकर इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डा कर दिया गया।

✅ इसके अलावा मध्य प्रदेश के इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट देश का पहला जीरो-वेस्ट एयरपोर्ट बन गया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.