दिल्ली18फरवरी25*BJP विधायक दल की बैठक कल शाम 7 बजे होगी, CM के नाम पर लगेगी मुहर
दिल्ली का अगला सीएम कौन बनेगा? इस फैसला बुधवार को हो जाएगा। भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार की शाम 7 बजे होगी, जिसमें विधायक दल के नेता चुने जाएंगे।फिर यही नेता दिल्ली की कमान संभालेंगे।
पहले खबर आई थी कि बीजेपी विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को दोपहर 3 बजे के आसपास होगी, लेकिन अचानक से समय में बदलाव कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली भाजपा के प्रदेश कार्यालय में अब शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। शाम 6 बजे से विधायकों का आना शुरू होगा। इस मीटिंग में विधायक दल का नेता यानी मुख्यमंत्री चुना जाएगा।10 सालों में आप सरकार ने जबरदस्त काम किया : अवध ओझा
उन्होंने आप सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले दस साल में आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ह्यूमन रिसोर्स (Human Resource) को लेकर जबरदस्त काम किया। BJP के 48 विधायकों में से ऐसा कोई भी नहीं है, जो दिल्ली के काम करा पाए। दिल्ली को चलाना और आगे बढ़ाना केवल AAP को ही आता है।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।