दिल्ली14अप्रैल*आईएफएसएन के ज्वाइंट सेक्रेटरी के.जॉन के आकस्मिक निधन पर इफ़समन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
****************** नई दिल्ली। इण्डियन फेडरेशन ऑफ स्माल एन्ड मीडियम न्यूज़पेपर्स की एक आपातकालीन बैठक नई दिल्ली में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय ज्वाइंट सेक्रेटरी के. जॉन के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया एवं उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मोन रखकर शोक व्यक्त कर भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- रवींद्र गुप्ता, सेक्रेटरी जनरल- लक्ष्मण पटेल, कोषाध्यक्ष- एम. इक़बाल, वरिष्ठ पत्रकार – श्री राम जोशी, ज्वाइंट सेक्रेटरी – अशोक कौशिक, दिल्ली प्रदेश सेक्रेटरी – योगेश कश्यप एवं विनीत गौड़ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित सभी पत्रकारों ने श्री जॉन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला ।
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,