दिल्ली05जनवरी2023*एआईसीसी में एससी डिपार्टमेंट के नए ज़िला अध्यक्षों और प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक हुई।
आज एससी डिपार्टमेंट के नए ज़िला अध्यक्षों और प्रदेश के पदाधिकारियों की एआईसीसी मै मेरे नेता वा बड़े भाई एससी डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश लिलोठिया जी ने मीटिंग ली जिसमें एससी डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष संजय नीरज जी और गुजरात से 5 बार लगातार जीते एमएलए वा आसाम की प्रदेश अध्यक्ष भी मोजूद रही और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सभी ने मेरे नेता श्री राजेश लिलोठिया जी का स्वागत किया और संगठन को मजबूत करने की बात कही कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद मेरे नेता श्री राजेश लिलोठिया जी ज़िंदाबाद ✊🏻✊🏻

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*