दिल्ली05जनवरी2023*एआईसीसी में एससी डिपार्टमेंट के नए ज़िला अध्यक्षों और प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक हुई।
आज एससी डिपार्टमेंट के नए ज़िला अध्यक्षों और प्रदेश के पदाधिकारियों की एआईसीसी मै मेरे नेता वा बड़े भाई एससी डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश लिलोठिया जी ने मीटिंग ली जिसमें एससी डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष संजय नीरज जी और गुजरात से 5 बार लगातार जीते एमएलए वा आसाम की प्रदेश अध्यक्ष भी मोजूद रही और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सभी ने मेरे नेता श्री राजेश लिलोठिया जी का स्वागत किया और संगठन को मजबूत करने की बात कही कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद मेरे नेता श्री राजेश लिलोठिया जी ज़िंदाबाद ✊🏻✊🏻

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।