November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली02मार्च25*आजाद मिशन फाउंडेशन के द्वारा फ्री नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।

दिल्ली02मार्च25*आजाद मिशन फाउंडेशन के द्वारा फ्री नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।

दिल्ली02मार्च25*आजाद मिशन फाउंडेशन के द्वारा फ्री नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।

कैमरा पर्सन दिनेश के साथ अनुष्का बघेल की खास रिपोर्ट।

दिल्ली02मार्च25*आज लालबाग मॉडल टाउन क्षेत्र में आजाद मिशन फाउंडेशन ने वहां के रहने वाले लोगों के लिए फ्री नेत्र शिविर का आयोजन किया जिसमें की डॉक्टर संदीप ढल को बुलाया गया जिन्होंने एमबीबीएस और एम एस करा हुआ है वह सीनियर नेत्र रोग विशेषज्ञ अपनी टीम द्वारा चेकअप के लिए आए जो की 23 वर्षों से लगातार करते हुए आ रहे हैं। आजाद missionफाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं का अभी इस क्षेत्र में अभाव है जिसके कारण लोग परेशानियों का सामना करते हैं दूर-दूर तक परेशानी आने पर हॉस्पिटलों में जाना पड़ता है और लंबी लाइनों में लगना पड़ता है नजदीकी जो स्वास्थ्य सुविधा सरकार ने दे रखी है वहां भी काफी भीड़ और और परेशानियों से गुजरना पड़ता है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आगे भी वह बड़े-बड़े फ्री कैंप करते रहेंगे और लोगों की सेवा करते रहेंगे। क्षेत्र के लोग भी काफी खुश नजर आए और फाउंडेशन को शुक्रिया अदा किया।