December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

डेहरी रोहतास*झोलाछाप डॉक्टर ने छीना एक दूध पीती मासूम बच्ची से मॅॉ का साया*

डेहरी रोहतास*झोलाछाप डॉक्टर ने छीना एक दूध पीती मासूम बच्ची से मॅॉ का साया*

*बिग ब्रेकिंग न्यूज़*

डेहरी रोहतास*झोलाछाप डॉक्टर ने छीना एक दूध पीती मासूम बच्ची से मॅॉ का साया*

*डॉक्टर की लापरवाही ने ली एक महिला की जान*

*रोहतास से संवाददाता-मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*

*पीड़ित कौशल कुमार का कहना है कि वह अपनी पत्नी राखी कुमारी को दिख लाने के लिए समर्पण अस्पताल ले गए थे जहां डॉक्टर,B,K ने सिर्फ हाथ के द्वारा चेक कर बतलाया कि बच्चा गर्भ में लैट्रिन कर दिया है जिस पति कौशल कुमार डर वह घबरा गए मन नहीं माना कि यह अस्पताल सही है डॉक्टर को देखने से भी या नहीं लग रहा था कि वह डॉक्टर है महेश उसकी उम्र 20 से 22 वर्ष था जिससे मुझे पूरा डर लग रहा था कि यह सही ऑपरेशन नहीं करेगा मेरे बार-बार पूछने पर अस्पताल में मौजूद आशा कुमारी ने बोला कि हम 15 लोगों का ऑपरेशन करवाएं हैं वह सब ठीक है आपको डरने की जरूरत नहीं है सब कुछ ठीक हो जाएगा महेश कुछ ही घंटा में डॉक्टर ने बिना को जांच किया आपरेशन कर दिया ऑपरेशन के बाद बच्ची हुई उसके दो घंटे के बाद मरीज की हालत खराब होने लगे इसके बाद डॉक्टर ने कहा इसको जमुहार नारायण हॉस्पिटल ले जाइए और बेघर कोई सुविधा मेरे द्वारा किए बगैर मरीज को बाहर निकाल दिया और खुद एंबुलेंस को बुला भी दिया और अस्पताल में मौजूद महिला और ड्राइवर एंबुलेंस का ड्राइवर के द्वारा मरीज को एंबुलेंस में डाल दिया गया जब मरीज के पति कौशल कुमार के द्वारा चलते वक्त एंबुलेंस के ड्राइवर से डॉक्टर का नंबर मांगा गया तो ड्राइवर ने साफ मना कर दिया कि मेरे पास नंबर नहीं है फिर कौशल कुमार ने एंबुलेंस के ड्राइवर को बोला कि जमुहार नारायण हॉस्पिटल ले चलिए नारायण हॉस्पिटल पहुंचने पर इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर के द्वारा दिखाया गया तो डॉक्टर ने सब बोला कि शरीर में खून नहीं है यह नहीं बच पाएंगे और वही थोड़ी देर में दम तोड़ दे डॉक्टर ने फिर से चेक किया और बोला कि मर चुकी है और डॉक्टर ने कहा कि शरीर में खून नहीं होने के कारण और ऑपरेशन सही नहीं किया गया जिस कारण उनकी मृत्यु हो गई और अब कोई फायदा नहीं है घर ले जाइए जब वापसी घर के लिए इस एंबुलेंस में आने लगा तो एंबुलेंस के ड्राइवर को बोला कि मुझे समर्पण हॉस्पिटल वापस ले चलो एंबुलेंस का ड्राइवर ने साफ मना कर दिया कि वहां अब नहीं जाएंगे आप सीधा घर जाएगा इस बात से मुझे पूरा विश्वास है कि ड्राइवर और डॉक्टर की पूरी मिली भगत है।*
*छोला छाप डॉक्टर के ऊपर आईपीसी की धारा 304 के तहत गलत इलाज से मरीज की मृत्यु हो जाने पर केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, या गलत इलाज करने पर डॉक्टर पर क्रिमिनल केस दर्ज होना चाहिए भारतीय दंड संहिता यानी कि आईपीसी की धारा 304-A,337,और 338, के तहत केस दर्ज कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए*

*पीड़ित कौशल कुमार प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे और मेरी बच्ची को जो अभी पैदा हुई है हम लोगों को इंसाफ जल्द से जल्द मिले और उस अस्पताल को प्रशासन जल्द से जल्द बंद करें ताकि फिर कोई घटना किसी और के साथ ना घटे।*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.