डेहरी रोहतास22अप्रैल24*अ.क.स ने दिया श्रद्धांजलि-:
जिले की अग्रणी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अभिनव कला संगम के सक्रिय एवं सम्मानित सदस्य प्रेम प्रकाश उर्फ पी पी के बड़े भाई सत्य प्रकाश जी का निधन पिछले दिनों पटना एम्स में इलाज के दौरान हो गया प्रेम प्रकाश के चार भाइयों में मृतक से दो छोटे भाई हैं उन्होंने बताया कि पिछले दिनों ब्रेन स्ट्रोक आया था जिसे परिवार के मुख्य लोगों ने आनन-फानन में पटना ले जाकर भर्ती किया गया था जहां लगभग दस दिनों तक उनका इलाज वरीय चिकित्सकों द्वारा होता रहा अंततः वह मृत्यु के आगोश में चले गए अ.क.स सदस्यों ने उनके आवास पर उपस्थित हो दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया वही संस्था के सचिव नंदन कुमार ने उनके सामाजिक जीवन पर प्रकाश डाला इस दौरान अ.क.स के उपाध्यक्ष संतोष सिंह , विजय चौरसिया , शादाब सिद्दीकी , मुकेश राज उमेश सिंह , संजय गुप्ता , पंकज कुमार “वैभव” वही श्रद्धांजलि सभा में नगर के सभापति प्रतिनिधि गुड्डू चंद्रवंशी एवं उनके साथ चंदन तिवारी भी शामिल हुए
रोहतास से मोहम्मद इमरान अली न्यूज़ यूपी आजतक✍🏻

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।