टोंक26मई23*धन्ना तलाई कबाड़ियों में रात्रि को हुई प्राकृतिक आपदा से तीन की मौत व अन्य परिवार जन घायल होने से मचा कोहराम।
ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
परिवारजनों द्वारा रोड जाम करने पर अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समाजिक न्याय संगठन राष्ट्रीय संयोजक अकबर खान पहुँचें मोके पर अकबर खान ने समझाईश कर खुलवाया जाम। अकबर खान ने पूर्व उपमुख्यमंत्री टोंक विधायक सचिन पायलट जी करवाया अवगत। मौक़े पर पहुँचें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अकबर खान ने मौक़ा मुआयना कर पटवारी से रिपोर्ट करवाई तैयार एंव अकबर खान ने मृतक परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अपनी और से मौके पर ही 51,000 रूपये देकर मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दी एंव प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अकबर खान ने टोंक सआदत अस्पताल पहुँचकर रात्रि आपदा में टोंक के अन्य इलाक़ों से हुए घायलों से की बात तथा हॉस्पिटल पीएमओ से अकबर खान ने बात कर आपदा में घायल मरीज़ों के साथ कोताही ना बरती जाए जल्द से जल्द दिया जाए इलाज मौके पर मौजूद रहें ज़िला कलेक्टर महोदया, टोंक डिप्टी साहब, एसडीएम साहब, गिरदावर, पटवारी आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें*

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।