January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

टोंक11जून*पूर्व केन्द्रीय मंत्री किसानों के मसीहा किसान नेता स्व. राजेश पायलट जी की 22 वी पुण्यतिथि मनायी गयी

टोंक11जून*पूर्व केन्द्रीय मंत्री किसानों के मसीहा किसान नेता स्व. राजेश पायलट जी की 22 वी पुण्यतिथि मनायी गयी

टोंक11जून*पूर्व केन्द्रीय मंत्री किसानों के मसीहा किसान नेता स्व. राजेश पायलट जी की 22 वी पुण्यतिथि मनायी गयी

आज दिनांक 11 जून 2022 को श्री देवनारायण छात्रावास टोंक में पूर्व केन्द्रीय मंत्री किसानों के मसीहा किसान नेता स्व. राजेश पायलट जी की 22 वी पुण्यतिथि राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाअध्यक्ष रामलाल गुर्जर संडीला के नेतृत्व में मनाया गया तथा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पायलट साहब की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा पायलट साहब का सपना था कि जब तक गरीब मजदूर किसान के बच्चे उन कुर्सियों पर नहीं बैठेंगे जहां से देश की नीतियां बनती है तभी सही मायने में देश का विकास होगा।। पायलट साहब अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा पायलट तेरा नाम रहेगा आदि नारों के साथ छात्रावास गुंजायमान हो गया पायलट साहब 36 कोम के नेता थे उन्होंने एक संचार क्रांति की शुरुआत की थी इस मौके पर बाबूलाल गुर्जर सोनवा ,मनिंदर लोधी जिला परिषद सदस्य ,सरपंच कपिला गुर्जर
जगदीश गुर्जर, अभिषेक गुर्जर, गजब सिंह ,ओम प्रकाश गुर्जर रामेश्वर गुर्जर रतिराम गुर्जर विनोद मावता, कालूराम भोपा मनीष जितेंद्र गुर्जर दशरथ गुर्जर आदि सैकड़ों बंधुओं ने पायलट साहब की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई