टोंक07अप्रैल*पौराणिक कथाओं पर आधारित पदों के माध्यम से नौजवानों को बहुत कुछ सिखने की जरुरत है-विक्रम सिंह गुर्जर।
आज #देवली_उनियारा_विधानसभा_क्षेत्र के महुवा गाँव मे स्थित बीजासन माताजी के मेले के उपलक्ष मे आयोजित पद दंगल कार्यक्रम मे जनसेवा समिति के संयोजक डॉ विक्रम सिंह गुर्जर ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकरत की। इस अवसर पर हजारों ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए डॉ विक्रम सिंह गुर्जर ने कहा की पौराणिक कथाओं पर आधारित पदों के माध्यम से नौजवान पीढ़ी को बहुत कुछ सिखने की जरुरत है डॉ गुर्जर ने इस अवसर पर यह भी कहा की पौराणिक कथाओं के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र मे हो रहे नविन आविष्कारो के बारे मे भी ध्यान देने की जरुरत है कार्यक्रम मे उखलाना, श्यामोली, सोलतपुरा, गोठड़ा की टीमों ने अपनी प्रस्तुतिया दी मेला समिति के द्वारा डॉ विक्रम सिंह गुर्जर का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर मंडावरा सरपंच सरदार गुर्जर, बनवारी अवाना, दिनेश गुर्जर, आत्माराम पटोली, भरम सिंह गुर्जर सहित हजारों लोग उपस्थित थे।
More Stories
नई दिल्ली29सितम्बर25*सार्वजनिक स्थानों पर नेताओं की मूर्तियाँ लगाने पर रोक; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला!*
लखनऊ29सितम्बर25* यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा28.09.2025* माँट पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार