टोंक05जनवरी2023*गुर्जर छात्रावास के खेल मैदान में पौष बड़ों की आड में अतिक्रमण करने की कोशिश एवं अनावश्यक विवाद करने के बाबत डीएम को ज्ञापन सौंपा
महोदया
निवेदन है कि गुर्जर छात्रावास सवाई माधोपुर रोड़ के सामने छात्रावास खेल मैदान है जिसमें दिनांक 03 जनवरी 2023 को पास में स्थित यज्ञ के बालाजी मंदिर के कुछ लोगों द्वारा जानबुझकर इस मैदान में पौषबड़ों का आयोजन करना चाहते थे, जिसके पीछे इनकी मंशा अतिक्रमण करने एवं अनावश्यक विवाद पैदा करने, आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया। मौके पर जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन ने वस्तुस्थिति समझकर इन लोगों को वर्षों पहले जहां पौषबड़ों का आयोजन होता रहा है वहीं पर पौषबड़ा कार्यक्रम करने को कहा गया है। पुलिस प्रशासन की हिदायत के बाद पौषबड़ा कार्यक्रम यज्ञ के बालाजी मंदिर के प्रांगण में ही किये जाने की बात रही। इसके बावजूद भी इन्होंने समाचार पत्रों के माध्यम से भ्रामक खबर छपवाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। हमें मालूम हुआ कि यह लोग पुनः 6 जनवरी को पौषबड़े का कार्यक्रम इसी खेल मैदान में करना चाहते हैं।
अतः हमारी सामाजिक सरोकार को अनावश्यक रूप से मिटाने और माहौल खराब करने की नीयत से चलते इनको इस खेल मैदान पर पौषबड़ा का आयोजन करने की अनुमति प्रदान नहीं की जाये। हमारे छात्र शांतिप्रिय है तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी चल रही है ऐसे में इनके अध्ययन में अनावश्यक रूप से मानसिक तनाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है। अतः प्रशासन से अनुरोध है कि इस खेल मैदान पर पौषबड़ा आयोजन की अनुमति नहीं दी जाये। साथ ही उनको हिदायत दी जाए कि जहां पर आपका वर्षों से पौषबड़े का आयोजन होता आया है वहीं पर करें।
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष रामलाल गुर्जर संडीला, पूर्व छात्रावास संचालक हरदेव करूण, दशरथ भाटी, ओमप्रकाश गुर्जर, सीताराम पोसवाल, अजय डोई, राजेश गुर्जर, धारासिंह फागणा पूर्व छात्रासंघ अध्यक्ष, भगवान गुर्जर, राजेन्द्र गुर्जर, रमेश गुर्जर, केसरलाल गुर्जर, दिनेश गुर्जर आदि सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
गुर्जर महमार गुर्जर ‘सीताराम एड. दशयप्रभारी मायामाम गुजरे ओमप्रकाश कपारी समस्त गुर्जर समाज टोंक राम लाल गुर्जर संडीला जिलाध्यक्ष गुर्जा समाज रोक का करून हरडेव

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।