झांसी। 21 सितंबर 2024* माईनर किनारे डामरीकृत सर्विस रोड बनाये जाने के लिए क्षेत्र के किसानों ने मंडलायुक्त को प्रार्थना पत्र भेजा।
मऊरानीपुर। सिंचाई विभाग पंचम खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़ागांव, भदरवारा, परसारा, भिटारन, अटारन, बसरिया, धायपुरा, खरकामाफ निवासी किसान केशव राव सावरिकर, पप्पू कुशवाहा, शरद द्विवेदी, जयंत सावरिकर, मुन्नालाल कुशवाहा, मुन्नीलाल श्रीवास, मंगल कुशवाहा आदि ने मंडाला आयुक्त झांसी को एक ज्ञापन भेजकर बताया कि बड़ागांव से लेकर खरकामाफ तक निकली नहर किनारे पक्की सड़क नही बनी होने से बरसात के मौसम में किसानों को अपने अपने खेतों पर नही पहुंच पाते है। भेजे गए पत्र में अविलंब माईनर किनारे सर्विस रोड बनाये जाने की मांग की है।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक।
More Stories
मथुरा 16 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना कोतवाली, गोविंदनगर, महावन, नोहझील अंतर्गत महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर*
फतेहपुर16अक्टूबर25*एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
मथुरा16अक्टूबर25*SP RA द्वारा शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ ली गई मीटिंग