झांसी। 16 सितंबर 2024*अधिक वर्षा से खराब हुई खरीफ फसल का मुआवजा दिलाने की मांग।
मऊरानीपुर । 11 एवं 12 सितंबर को हुई सीजन की सर्वाधिक वर्षा से एक बार फिर कुदरत ने किसानों के अरमानों पर कहर बनकर गिरी जिससे किसानों ने क्षतिग्रस्त खरीफ फसलों का सर्वे कराये जाने की मांग मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से करते हुए बताया कि इसी वर्ष दो मार्च को खेतों में पककर तैयार खड़ी रबी की फसलें ओलावृष्टि के चलते नष्ट हो गई थी। जिसकी क्षतिपूर्ति की मुआयना राशि तथा प्रधानमंत्री फसलीय बीमा की धनराशि अभी तक क्षेत्र के सभी किसानों को नही मिल सकी है। तो वही इस सीजन की उर्द, मूंग, तिली, मूंगफली जैसी खरीफ फसलों पर एक बार फिर अतिवृष्टि हो जाने के चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है। मऊरानीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचमपुरा निवासी किसान भगवत रावत, लल्लूराम पटेल, सीताशरण पटेल, डालचंद पटेल, रामेश्वर पटेल, जवाहरलाल पटेल, नवलकिशोर पटेल, मथुरा प्रसाद पटेल, थान सिंह थोवनलाल, छंदीलाल, कृपाराम, मुन्नालाल, रामदास, शीतल प्रसाद, जानकी प्रसाद, बलराम अहिरवार, कडोरे, शीतल प्रसाद आदि ने बताया कि पांच महीने पहले गांव के अलावा क्षेत्र के सभी किसानों को ओलावृष्टि की तथा प्रधानमंत्री फसलीय बीमा कंपनी द्वारा धनराशि नही मिली। और फिर 11 एवं 12 सितंबर को इस सीजन की हुई सर्वाधिक वर्षा से खेतों में पककर तैयार खड़ी तथा कटी रखी उर्द, मूंग, तीली, मूंगफली आदि खरीफ की फसलें खराब हो गयी। वही क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नयागांव, बरुआमाफ, धायपुरा, खिलारा, भण्डरा, बसरिया, देवरीघाट, पुरवा, घाटकोटरा, कदौरा, भानपुरा, बिरगुआं, कुंअरपुरा, खकौरा, पठा, ढ़करवारा , हरपुरा पंचमपुरा, मथूपुरा,परसारा भिटारन, अटारन, भदरवारा, खरकामाफ, सितौरा, बुखारा, बड़ागांव आदि ग्रामों के किसानों ने शासन प्रशासन, कृषि, राजस्व विभाग तथा फसल बीमा कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों से खेतों में जलभराव से खराब हुई खरीफ फसलों का प्लाट टू प्लाट सर्वे कराये जाने की मांग की है।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग