झांसी29अक्टूबर22*ग्राम खिलारा स्थित बिजली घर के आस पास खड़ी घास फूस।
विद्युत उपकेंद्र भण्डरा के तहत आने वाले ग्राम खिलारा स्थित बिजली घर के लिए लगे विद्युत उपकरण तथा चार दीवारी के अंदर बड़ी-बड़ी घास फूस एवं झाड झककड लगे होने से उसमें विद्युत की निकलने वाली चिंगारी से आग लगने जैसी घटना घट सकती है। वही बिजली कर्मचारियों ने बताया कि रात्रि में विद्युत उपकरणों के पास जहरीले कीड़े भी रैकते रहते है। जिससे क्षेत्रवासियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बिजली घर के आसपास फैली घास फूस की साफ सफाई कराए जाने की मांग की है। वही ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक ग्रामों में बिजली की सप्लाई इस पावर हाउस से की जाती है। लेकिन इस समय रोस्टर के अलावा भी शाम पांच से सात बजे तक अघोषित कटौती होने से क्षेत्रवासी घंटों अंधेरे में रहने को विवस बने हुए है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-