झांसी15जुलाई23*कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का अपनादल कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।
झाँसी से जिला संवाददाता राहुल गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक।
रानीपुर- उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं अपना दल के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल का नगर में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। गौरतलब है कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने नगर में आकर अल्पसंख्यक मंच के प्रदेश अध्यक्ष अहमद खां मंसूरी के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे। कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल शुक्रवार को रानीपुर पहुंचे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सैकड़ों कार्यकर्ता कैबिनेट मंत्री की अगवानी करने नगर के बस स्टैंड पर जा पहुंचे। वहां से अपना दल कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। आशीष पटेल अपना दल मंच के प्रदेश अध्यक्ष अहमद खां मंसूरी के पिताजी के निधन पर शोक संतप्त परिवार से मिले और संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि अपना दल पार्टी प्रदेश में तेजी से आगे बढ़ रही है। मऊरानीपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना दल की विधायक डॉ रश्मि आर्य पप्पू सेठ हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा आज पार्टी के 13 विधायक एवं दो एमएलसी तथा 2 सांसद हैं। पटेल ने कहा अपना दल आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में गठबंधन के साथ देश में पूरी दमखम से प्रदर्शन कर केंद्र में सरकार बनवाएगी। यहां रामचंद्र पटेल, शमशेर खां मंसूरी, आकाश निक्की श्रोतिय, प्रमोद कुमार चुरारया, पार्षद कमलदीप राय, शेर खा मंसूरी, संदीप यादव, पप्पू मंसूरी, पार्षद धर्मेंद्र नकडा, गजेंद्र लिधौरया, प्रहलाद यादव, रामकुमार बमौरया, इसाक खां, शकूर खां, यूनिस, रसीद, अनवर, इलियास समेत तमाम उपस्थित रहे।
More Stories
कौशाम्बी29सितम्बर25*राजा दशरथ के स्वर्गवास की सूचना मिलते ही दुखी हुए प्रभु श्री राम*
कौशाम्बी29सितम्बर25*41 वर्षों के बाद भी लोगों के दिलों में जिंदा है पूर्व केंद्रीय मंत्री धर्मवीर*
अयोध्या29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें