झांसी14सितम्बर24*ग्राम पठा में चल रही गणेश भगवान की पूजा अर्चना।
मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत पठा स्थित चौहान मुहल्ले में गणेश भगवान का पांडाल सजाकर युवाओं तथा श्रृद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है। युवा कमेटी द्वारा बताया गया है कि यहां पर लगातार 15 वषों से गणेश चतुर्थी से लेकर अनन्त चौदस तक गणेश उत्सव मनाया जाता है। जिससे अनन्त चतुर्दशी को धसान नदी के पावन तट पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन गाजे बाजे के साथ किया जाएगा। पठा में सजाई गई गणेश भगवान की झांकी की विशेष पूजा अर्चना पंडित कपिल देव तिवारी खिलारा द्वारा कराई जा रही है। इस दौरान राघवेंद्र सिंह चौहान, नीलू तिवारी, अनुराग सिंह, अजीत सिंह चौहान, कैलाश चौरसिया, कुलदीप तिवारी, संजय तिवारी, दीपक रिछारिया, साहिल सैन, अवि विश्वकर्मा, रामसिंह राजपूत, कपिल चौरसिया, अनुज चौरसिया, शिवा चौहान, आदर्श चौहान, प्रांजल तिवारी, पारस तिवारी, सौरभ तिवारी, उदय सैन, दीपू राजपूत, शिवा मिश्रा, शिव तिवारी आदि श्रद्धालुजन मौजूद रहे।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*