November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी11अप्रैल24*खनिज विभाग की सरपरस्ती से नबादा बालू घाट से वैध के साथ साथ अवैध खनन होना जारी बना चर्चा का विषय

झांसी11अप्रैल24*खनिज विभाग की सरपरस्ती से नबादा बालू घाट से वैध के साथ साथ अवैध खनन होना जारी बना चर्चा का विषय

झांसी11अप्रैल24*खनिज विभाग की सरपरस्ती से नबादा बालू घाट से वैध के साथ साथ अवैध खनन होना जारी बना चर्चा का विषय

दबंग दे रहे शासन प्रशासन को चुनौती। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र की सपरार नदी से वैध खनन की आड़ में अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है। क्षेत्र के ग्राम नबादा के पास से निकली सपरार नदी में संबंधित ठेकेदार द्वारा एनजीटी के नियमों के विपरीत प्रतिबंधित मशीनों से अवैध खनन बदस्तूर जारी बना हुआ है। जिससे नदी में निर्धारित सीमा से अधिक निबानी पानी से बालू निकाल कर अवैध रूप से बालू का उठान किया जा रहा है। इस ओर जिले का खनिज विभाग मूकदर्शक बनाकर देख रहा है जिसमें सोशल मीडिया साइट्स पर तैर रही फोटो व वीडियो में साफ तौर पर देख सकते है कि किस प्रकार एनजीटी के नियमों के विपरीत पॉकलेंड मशीनों से नदी का सीना चीरकर बालू का अवैध खनन में लिप्त दस चक्का बड़े वाहन लगे हुए है। जिसमें नदी की जलधारा को बीच में कई जगहों पर रोककर रास्ता बनाकर बालू निकाली जा रही है जिस कारण से सपरार नदी में बड़े बड़े गड्डे साफ तौर पर हो जाने से कभी भी कोई अप्रिय घटित हो सकती है। इस संबंध में नबादा, अतपेई के ग्रामीणों ने संबंधित विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायतें करने के बावजूद भी कोई ठोस कार्यवाही अभी तक अमल में नही लाई गई है जिस कारण से खनन माफियाओं के हौसले दिनों दिन बुलन्दी पर है। ग्रामीणों ने उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध खनन पर शक्ति से रोक लगाये जाने की मांग की है।

संवाददाता। सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक