झांसी मऊरानीपुर 9 अप्रैल24*मवेशियों को पानी के लिए नहर चालू करने की मांग।
ग्राम पंचायत मथूपुरा से लेकर पुरवा मौजे तक निकली कुरार माईनर से मवेशियों के पानी छोड़े जाने की मांग क्षेत्रवासियों ने की है। ग्राम पुरवा निवासी हनुमत सिंह सोलंकी ने बताया कि दिनों दिन बढ़ती जा रही अधिक गर्मी के का कारण से छुट्टा विचरण करने वाले अन्ना मवेशी पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते है। जिसमें सिंचाई विभाग की निकली नहर में पानी छोड़ दिया जाए तो मवेशियों को आसानी से पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा। इस संबंध में जिलादार उमेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में विभाग के उच्चाधिकारियों से बात की जायेगी।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक झांसी।
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई25*सीएचसी सिराथू में पहली बार 02 मरीजों का सम्पूर्ण बच्चेदानी का किया गया सफलतापूर्वक आपरेशन*
मिर्ज़ापुर04जुलाई25*दूध और छेना की सैंपलिंग से हड़कंप*
अयोध्या04जुलाई25*एसडीएम की सूझबूझ से बचा गांव