झांसी मऊरानीपुर 28 अप्रैल24*नयागांव में खराब चल रहा सरकारी हेडपंप।
ग्राम पंचायत नयागांव निवासी इंद्रपाल सैन, दिलदार खां,श्रीराम तिवारी, हिरदेश साहू, बिहारी कुशवाहा, सुरेन्द्र राजपूत , बिहारीलाल साहू, लखनलाल भदौरिया, दयाराम मुखिया, दयाशंकर, उमाशंकर, नरेंद्र राजपूत आदि ने बताया कि राम-जानकी मंदिर के पास लगा सरकारी हेडपंप अरसे से खराब चल रहा है जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से प्रतिदिन दो चार होना पड़ रहा है। जिम्मेदार से बार बार कहने के बाद समस्या बनी हुई है। इस संबंध में सचिव इंद्रविजय का कहना है कि जल्द ही मंदिर प्रांगण के बाहर लगा सरकारी हैंडपंप को ठीक करा दिया जाएगा।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*