झांसी मऊरानीपुर 28 अप्रैल24*नयागांव में खराब चल रहा सरकारी हेडपंप।
ग्राम पंचायत नयागांव निवासी इंद्रपाल सैन, दिलदार खां,श्रीराम तिवारी, हिरदेश साहू, बिहारी कुशवाहा, सुरेन्द्र राजपूत , बिहारीलाल साहू, लखनलाल भदौरिया, दयाराम मुखिया, दयाशंकर, उमाशंकर, नरेंद्र राजपूत आदि ने बताया कि राम-जानकी मंदिर के पास लगा सरकारी हेडपंप अरसे से खराब चल रहा है जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से प्रतिदिन दो चार होना पड़ रहा है। जिम्मेदार से बार बार कहने के बाद समस्या बनी हुई है। इस संबंध में सचिव इंद्रविजय का कहना है कि जल्द ही मंदिर प्रांगण के बाहर लगा सरकारी हैंडपंप को ठीक करा दिया जाएगा।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक।

More Stories
बाँदा30अक्टूबर25तेज रफ्तार डम्फर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार 8 वर्षीय बच्ची समेत 3 लोग घायल हो गए हैं,
मुम्बई30अक्टूबर25*मुंबई के पवई इलाके में स्थित , RA स्टूडियो में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
लखनऊ30अक्टूबर25*एल आर कुमार , आईजी कानून-व्यवस्था की प्रेस कॉन्फ्रेंस