झांसी मऊरानीपुर 27 अप्रैल2024*आशाओं को दिए गए दिशा निर्देश।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर के तहत आने वाले सेक्टर घाटकोटरा की समस्त एएनएम आशा बहूओं, आशा संगीनियों की क्लस्टर के संबंध में मीटिंग यूनिसेफ मॉनिटर मनोज सिन्हा एवं एसके धमैनिया स्वास्थ्य पर्यवेक्षक की मौजूदगी में आयोजित कराई। जिसमें संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान, आशा डायरी संपूर्ण करने के साथ आभा आई ड बनाने संबंधी तमाम प्रकार की जानकारियां ली गई। इस अखिलेश यादव, दौरान रजनी वर्मा, प्रार्थना पटैरिया, कुसुम देवी, द्रोपदी देवी, सुषमा गुप्ता, रेखा देवी, अनीता देवी, राखी राय, उमा देवी, अर्चना, आशा सोनी, शान्ति देवी, रामदेवी सहित अनेक स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशाएं बैठक में मौजूद रहीं।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक खिलारा झांसी।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*