झांसी मऊरानीपुर 10 अप्रैल24* हृदयघात से बाईस वर्षीय युवक की मौत घर में मचा कोहराम।
ग्राम पंचायत भदरवारा निवासी रमेशचंद्र मोर के बाइस वर्षीय नाती तथा शिक्षक मनोज गुप्ता के पुत्र निर्मल मोर की अचानक हृदयगति रुक जाने से मौत हो गई। जिससे परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। ग्राम पंचायत भदरवारा निवासी अतुल मोर ने बताया कि गत रात्रि में 22 वर्षीय निर्मल मोर भोपाल से घर आया हुआ था तथा आज शुक्रवार को यकायक तबीयत बिगड़ी और कुछ देर में हदय घात से मौत हो गई। युवक की हुई अचानक मौत से महेशचंद्र मोर की अध्यक्षता में शोक सभा हुई जिसमें रवि सावरीकर , संतोष सावरिकर, कपिल मोर, गनेश मोर, प्रदीप चतुर्वेदी, गजेन्द्र मोर, नरेंद्र चतुर्वेदी, बृजगोपाल मोर, रामजी मोर, गुठल मोर, पुष्पेन्द्र पटेल, सुरेन्द्र द्विवेदी मुन्नीलाल श्रीवास आदि ने शोक व्यक्त किया।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक झांसी।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*