झांसी 30 अक्टूबर 2022*ग्राम पंचायत पठा के रौतयाना मुहाल की सड़क पर भारी भरकम गड्ढे।
ग्राम पंचायत पठा के रौतयाना मुहल्ले से पहले कुडार नदी पर बने रिपटे के आगे दो अलग अलग जगह भारी भरकम सड़क मार्ग में गड्ढे हो जाने के चलते ग्रामीणों को दो एवं चार पहिया वाहनों को निकालने व पैदल चलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही झांसी खजुराहो नेशनल हाईवे से ग्राम खिलारा, भंड़रा की ओर जाने वाली सड़क पर ग्राम अटारन के बाद सिद्धपुरा के नजदीक सड़क धंस जाने के अलावा उखड़ जाने के चलते सड़क से निकलने वाले वाहनों एवं राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। क्षेत्र वासियों ने संबंधित विभाग से सड़क की मरम्मत किए जाने की मांग की है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*महाभारत फेम एक्टर पंकज धीर का हुआ निधन*
लखनऊ15अक्टूबर25*लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइलें अब दुश्मनों को नष्ट करने के लिए तैयार हैं*
दिल्ली15अक्टूबर25*दीवाली पर दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा !!