झांसी 29 सितंबर । देश में भक्ति के अनेकों अनेक रूप देखने को मिल रहे है जिसमें भक्तों के द्वारा अपने इष्टदेव,भगवान एवं माता को मनाने के लिए कई तरीके के जतन किए जाते है। जिसमें एक ऐसा ही भक्त और भगवान के बीच भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व के चलते जवारे बोने का विशेष महत्व है जो खप्परों में बोये जाते है। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम झाँकरी में रहने वाली राजकुमारी नाम की एक महिला ने अपने पूरे शरीर पर शारदीय नवरात्रि पर्व के चलते जवारे बोये है। साथ ही महिला के घर में भी कई खप्परों में ज्वारों बोए गए है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि भगवान को मनाने के लिए भक्त कुछ भी कर सकता है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें