झांसी 21 अक्टूबर 2022*खेत के बोर में लगने वाले उपकरण में आग लगने से हुआ खाक ।
ग्राम पंचायत भण्डरा में खेत के बोर में लगने वाले प्लास्टिक के पाइपों में घर परिवार के लोगों ने रंजिशन आग लगा दी। जिसका शिकायती पत्र कोतवाली व देवरी पुलिस को दिया गया जिसमें आरोपी पर कानून कार्यवाही करने की मांग की गई है। मऊरानीपुर कोतवाली एवं देवरी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भण्डरा निवासिया राधा देवी पत्नी हाकिम सिंह पटेल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मेरे जेठ ने रंजिशन खेत के बोरिंग में लगने वाले प्लास्टिक के पाइपों व अन्न उपकरणों में आग लगा दी। जिससे जलकर सामान खाक हो गया है जिससे काफी अधिक आर्थिक क्षति पहुंची है। वही घर के बाड़े की जमीन में भी जितनी हिस्सा हमारे पति का बैठता है उतना नही बाट रहा है। मांगने पर गाली, गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देता रहता है। दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोपी जेठ पर कानून कार्यवाही करने की मांग की है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
सुल्तानपुर २४ जनवरी २६*झोलाछापों पर चलेगा डंडा, शिकायत मिलते ही कार्रवाई – मंत्री ओपी राजभर*
सुल्तानपुर २४ जनवरी २६*कैबिनेट मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को कड़ी नसीहत दी।
सुल्तानपुर २४ जनवरी २६**ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित*