झांसी 13 दिसंबर। प्राचीन मंदिर पर चल रही पुराण की कथा के वक्ता एवं श्रोतागण ।
ग्राम धायपुरा स्थित प्राचीन हनुमंतलाल मंदिर परिसर में श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ, संगीतमय श्रीमद् भागवत पुराण कथा एवं रामलीला का मंचन चल व प्रांगण में मेला लगा हुआ है। श्रीमद्भागवत पुराण के वक्ता पंडित अनूप कृष्ण पाठक धायपुरा ने श्री जैन श्री कृष्ण जन्मोत्सव भगवान की बाल लीलाएं आदि का मनोहारी सुंदर शब्दों में वर्णन किया। इस दौरान श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आयोजक अलबेला सरकार ने बताया कि अभी तक लगभग 1400 सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करा चुके है। इसी के चलते ग्राम धायपुरा में 15 दिसंबर को विशाल रूप में 28 जोड़ों का विवाह सामूहिक सम्मेलन के द्वारा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। पुराण की आरती कथा यजमान सबिता धमेंद्र यादव ने उतारी। कथा में यज्ञ यजमान गिरजा रामरतन कुशवाहा, रामदास नागा, वेदपाठी गजानंद तिवारी, प्रभुदयाल पाठक, रोहित यादव, लोकेंद्र यादव, जयप्रकाश खरे, प्रदीप यादव, गोलू खरे, राहुल, शिवदयाल, सीमा यादव, गुड्डी, शीला खरे,स्मिता खरे, चन्दन सिंह, भज्जू यादव, बालमुकुंद, ऋषि यादव, राजेश गुप्ता,अजय गुप्ता, बंधन सिंह, आदर्श गुप्ता, राहुल, रक्षपाल, मुकेश अहिरवार, हरगोविंद सिंह आदि मौजूद रहे। वाद्य यंत्रों पर विशाल बुंदेला, इमरत, उमेश कुशवाहा आदि संगत दे रहे है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
अयोध्या27अक्टूबर25*25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियों में तेजी आई।
दिल्ली27अक्टूबर25* चुनाव आयोग ने SIR को लेकर बड़ा एलान किया है
नई दिल्ली27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें⤵️