झांसी 13 दिसंबर। प्रधानमंत्री मंत्री ग्रामीण आवास सूची का सत्यापन किया गया।
ग्राम पंचायत धायपुरा में बनाए जाने वाले प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासों की सूची के आधार पर सचिव धर्मेंद्र कुमार, प्रधान पति मुकेश अहिरवार, रोजगार सेवक हरगोविंद सिंह ने मंगलवार को घर-घर जाकर सूची अनुसार पात्र, अपात्रों की जांच की। सचिव ने बताया की सूची में 180 लोगों का नाम है जिसमें सरकार द्वारा बनाई गई नियावली अनुसार पात्रता सूची बनाई जाएगी। इस दौरान प्रधान पति मुकेश अहिरवार ने बताया कि अधिकांश लाभार्थियों का चयन सरकार की मंशानुसार किया जाएगा।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*