झांसी 10 नवंबर। ग्राम बरुआमाफ में एक ही रात्रि में तीन मकानों में हुई चोरी की घटना जांच करती लहचूरा।
लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआमाफ में जहां एक ही रात्रि में चोरों ने तीन अलग अलग मकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपयों के सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ली। वही चौथे घर के ताले भी तोड़े गए लेकिन ग्रह स्वामी की बहू जाग जाने पर अज्ञात चोर भाग खड़े हुए जिसकी शिकायत पीड़ित ग्रामीणों ने डायल उत्तर प्रदेश 112 पुलिस तथा लहचूरा थाना पुलिस से की है। लहचूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरुआमाफ में बुधवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने एक नही, दो नही बल्कि तीन मकानों में सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी पर हाथ साफ कर दिया। थाना लहचूरा क्षेत्र के ग्राम बरुआमाफ में बुधवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन मकानों को निशाना बनाया। तो वहीं चौथे घर में चोरी का असफल प्रयास किया गया। घाट लहचूरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वाले ग्राम बरुआमाफ के निवासी गोकुल प्रसाद पुत्र गोरेलाल अहिरवार ने बताया कि बुधवार देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा उसके मकान में घुसकर चांदी की कमर पेटी, चांदी दो जोड़ी पायलें, सोने की बाली, सोने मनचली, बीस हजार नगदी एवं सोने चांदी की छोटी चीजें चोरी कर ली गयी। चोरी हो जाने की जानकारी गुरुवार की सुबह उस समय हुई जब सो कर उठे। वही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अमरनाथ यादव ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एक साथ तीन घरों में चोरों के द्वारा चोरी की गई चौथे घर में चोरी का प्रयास किया गया था लेकिन वहां सफलता नहीं मिली घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक।

More Stories
बांदा3दिसम्बर 25*खेत गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बाँदा 3दिसम्बर 25*युवक-युवतियों ने एकजुट होकर डिजिटल हिंसा पर जताया विरोध
बाँदा 3दिसम्बर 25*जिलाधिकारी जे0रीभा ने जिला चिकित्सालय (महिला) बांदा का औचक निरीक्षण किया गया।*