झांसी 05 दिसंबर। रुपयों के लेन-देन में एक युवक गंभीर रूप से घायल।
मऊरानीपुर के मुहल्ला गांधीगंज में देर रात हुए पैसे के लेनदेन के विवाद के बाद घटना में गंभीर रूप से घायल लखन कुशवाहा को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। तो वही सुबह परिजनों के द्वारा मामले को लेकर पुलिस के द्वारा मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज करने को लेकर जमकर हंगामा काटा गया जानकारी के मुताबिक पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बाहर एवं एक सड़क पर सैकड़ों की संख्या में मोहल्ले वासियों के द्वारा एकत्र होकर हमले में शामिल लोगों पर कड़ी से कड़ी धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की जा रही थी। जिसके चलते लोगों ने हंगामा काट दिया। तो वहीं पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए आसपास के सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस को मौके पर बुला लिया। साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पीड़ित के परिजनों के साथ वार्ताकारों ने समझा-बुझाकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर मामले को लेकर और धाराएं बढ़ाए जाने की बात कही। पुलिस क्षेत्राधिकारी के आश्वासन के बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हुए तब कहीं जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला