झाँसी31मार्च24*रामपुर शहर से आये मुफ्ती सैयद अफरोज मियां ने जलसा के प्रोग्राम में शिरकत की।
मऊरानीपुर । चल रहे रमजान के पवित्र माह में ग्राम पंचायत भण्डरा में रामपुर शहर से आये मुफ्ती सैयद अफरोज मियां ने जलसा के प्रोग्राम में शिरकत की। जिसमें उन्होंने तकरीर को पढ़ते हुए कहा कि हर मुस्लिम को इमान पर चलने के अलावा हर किसी से दिली मुहब्बत करने के साथ साथ हर गरीब की मदद करनी होगी यही तो खुदा का सच्चा पैगाम है। इसके साथ उन्होंने हर मुस्लिम व रोजेदारों से मुलाकात की। इस दौरान हाफिज मोहम्मद नईम कादरी, हाफिज फैजान जमाली, हनीफ मंसूरी, आरिफ खान, रियाज अहमद, नवी अहमद, फिरोज खां, सद्दू मिस्त्री, अहमद खान, नजीर हाफिज, फकरुद्दीन, मौरम खां आदि तमाम मुस्लिम समुदाय मौजूद रहे। वही रमजान के मुबारक माह के चलते ग्राम भण्डरा, खिलारा, बड़ागांव, भटपुरा में सुबह शाम होने वाली नवाज की अजान से मस्जिदों में रौनक बढ़ गई है। जिसके चलते बरकत वाले इस माह में युवा, बच्चे, बुजुर्ग पवित्र महीने में रोजा रखने वाले रोजेदारों को रोजा रखने के बारे में ग्राम पंचायत खिलारा निवासी अब्दुल्ल रहमान ने रोजेदारों से कहा कि हर मुसलमान का फर्ज रोजा रखना होता है इस माह में नेकी करने का मतलब 70 गुना सबाब जिसमें तराबीज की नवाज अता के अलावा कुरान को भी सुनाया जाता है। और तराबीह के दौरान 20 रकात नवाज अता की जाती है इसलिए हर मुस्लिम को चल रहे रमजान के पवित्र महीने में रोजे रखना चाहिए।

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*