July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी29सितम्बर* फसलीय बीमा कंपनी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया।

झाँसी29सितम्बर* फसलीय बीमा कंपनी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया।

झाँसी29सितम्बर* फसलीय बीमा कंपनी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया।

झांसी 29 सितंबर। किसानों द्वारा बोई गई खरीफ की फसलें में पानी का अधिक दिनों तक जलभराव बना रहने से उर्द, मूंग, तिल, मूंगफली आदि दलहनी, तिलहनी फसलों में हुए नुकसान पश की शिकायतें क्षेत्र के किसानों द्वारा प्रधानमंत्री फसलीय बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 18008896860 पर दर्ज कराई जाने से है । मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरीघाट, भण्डरा में गुरुवार को फसलीय बीमा कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बारिश से नष्ट हुई फसलों का ग्राम के किसानों की मौजूदगी में खेत खेत पर जाकर ख़राब हुई उर्द, तिल, मूंगफली का सर्वे किया गया। जिसमें बीमा कंपनी की सर्वे टीम वे ने भी माना कि खरीफ की फसलों में काफी अधिक नुकसान हुआ है। निरीक्षण के दौरान एआईसी कंपनी के टीसी गौरव सैनी, जुगलकिशोर कोआर्डिनेट, सलिल राजपूत, पंकज राजपूत, तथा किसान रामशरुप पटेल, लक्ष्मी प्रसाद पटेल, अक्षर रिछारिया, फखरुद्दीन मंसूरी, भगवानदास पटेल, उर्मिला पटेल, रविंद्र पटेल, संतोष रिछारिया, राजेश पटेल,तुलसा देवी,नददू अहिरवार, हाकिम सिंह पटेल, हिरदेश पटेल, रामपाल अहिरवार, भूवनेश पटेल, रामकुमारी पटेल, भारती पटेल,बबली पटेल, कपिल पटेल आदि किसान मौजूद रहे।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.