झाँसी28मई25*पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री ने झाँसी से गिरजा शंकर राय को सम्मान पत्र भेंट कर शॉल ओढ़ा कर किया सम्मानित |
पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री ने झाँसी से गिरजा शंकर राय को सम्मान पत्र भेंट कर शॉल ओढ़ा कर किया सम्मानित |
राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्यों ने रखी कैबिनेट मंत्री के समक्ष बस पास, मुफ्त बिजली, परिचय पत्र, कुटुम्ब पेंशन की रखी मांग मिला आश्वासन |
झाँसी |अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण परिषद नई दिल्ली के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य गिरजा शंकर राय ने बताया कि अमर शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारीजीवन के गुरु शहीद करतार सिंह सराभा जो गदर पार्टी के संस्थापक सदस्य थे सन 1915 में 19 वर्ष की आयु में लाहौर के सेंट्रल जेल में फाँसी पर चढ़ गए थे |
यदि हिंदुस्तानी गद्दारों द्वारा मुखबिरी ना हुई होती तो देश 20,000 गदर पार्टी सदस्यों द्वारा भारत को आज़ाद कराने की मुहिम फ़ैल नहीं होती और देश 1947 से पूर्व ही आज़ाद हो गया होता |
कार्यक्रम के शुभारम्भ में दीप प्रज्बालित कर मुख्य अतिथि तरुण प्रीतसिंह सौद ने शहीद करतार सिंह सराभा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी |
स्वतंत्रता सेनानी एवं परिवार कल्याण सोसायटी के अध्यक्ष हरजीत सिंह भाटिया ने परिजनों की मांगें तरुण प्रीतसिंह सौद कैबिनेट मंत्री के समक्ष रखीं। जो निम्न रही बस पास, उत्तराखंड कि तरह कुटुंब पेंशन, पूर्व कि भांति 300 यूनिट मुफ्त बिजली, जिलाधिकारी द्वारा जारी परिचय पत्र आदि मांगे रखी |
इस पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मांगे उन्हें लिखित रूप में सौंपी जाएं ताकि वे भगवंत सिंह मान मुख्य मंत्री पंजाब सरकार तक पहुंचा सकें।
विभिन्न प्रांतो से आये स्वतंत्रता सेनानी परिजनों का स्वागत किया |स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्तिगीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया | पंजाब के खन्ना में कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न प्रांतो के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्यों में नई दिल्ली से नित्यानंद शर्मा, झाँसी उ. प्र. से गिरजा शंकर राय, भोपाल म. प्र. से अशोक सिंधु शरद दुबे,
पंजाब खन्ना हरजीत सिंह भाटिया को सम्मानपत्र एवं शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित |
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,