झाँसी25सितम्बर*खेतों में हुए नुकसान का आंकलन करते फसलीय बीमा कंपनी के कर्मचारी।
बरसात व जलभराव से नष्ट हुई खरीफ फसलों का खिलारा, बसरिया के खेतों में हुए नुकसान का आंकलन करते फसलीय बीमा कंपनी के कर्मचारी।
झांसी 25 सितंबर। क्षेत्र के किसानों द्वारा बोई गई खरीफ की फसलें पर अधिक बरसात एवं जलभराव हो जाने के चलते उर्द, मूंगफली, मूंग, तिल आदि खरीफ की दलहनी, तिलहनी फसलों में भारी नुकसान पहुंचा है। जिसके चलते मऊरानीपुर तहसील प्रशासन द्वारा फसलों का सर्वे कराया जा रहा है। तो वही रविवार को ग्राम पंचायत खिलारा, बसरिया में फसलीय बीमा कंपनी के कर्मचारियों द्वारा अधिक बारिश से नष्ट हुई फसलों का किसानों की मौजूदगी में खेतों पर जाकर सर्वे किया गया। जिसमें फसलीय बीमा कंपनी के कर्मचारियों ने भी माना कि खरीफ की फसलों में सर्वाधिक नुकसान हुआ है। वही तहसील स्तरीय कर्मचारियों ने किसानों को टोल फ्री नंबर देते हुए कहा कि जिन बीमित किसानों की फसलों अधिक पानी बरसने से खराब हो गई है तो संबंधित कंपनी के नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते है। निरीक्षण के दौरान एआईसी कंपनी के जुगलकिशोर तहसील कोआर्डिनेट, अमित जोशी, सलिल राजपूत, पंकज राजपूत, तथा किसान धुब्रप्रताप मिश्रा, किशोरीदेवी, विमलादेवी, जगदीश तिवारी, रामकुमार दुबे, द्वारका प्रसाद द्विवेदी, संतोष कुमार, हरिश्चंद्र द्विवेदी, महेंद्र नायक, रमेशचंद्र द्विवेदी, रामकिशोर द्विवेदी, सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी, रामनारायण मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, खरगाई पाल, विवेक द्विवेदी, गुडडू राजपूत, गोलू, संदीप मिश्रा, अरविन्द त्रिपाठी, निखिल मिश्रा, धमेंद्र कुमार, रविशंकर द्विवेदी, विक्रम सिंह निरंजन, करन सिंह पटेल, रविंद्र पटेल आदि किसान मौजूद रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग