October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी24सितम्बर*पहाड़ी बांध से धसान नदी में  बांध के दो फाटकों को खोलकर एक हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है

झाँसी24सितम्बर*पहाड़ी बांध से धसान नदी में  बांध के दो फाटकों को खोलकर एक हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है

झाँसी24सितम्बर*पहाड़ी बांध से धसान नदी में  बांध के दो फाटकों को खोलकर एक हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है

भण्डरा। पहाड़ी बांध से धसान नदी में शनिवार को बांध के दो फाटकों को खोलकर एक हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। मथूपुरा कुडार बांध में भी पानी का जलस्तर बढ़ जाने से डैम का एक गेट खोलकर कुडार नदी के रास्ते से पानी की निकासी की जा रही। इसी प्रकार पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में स्थित बान सुजारा बांध पर तैनात आपरेटर ने बताया कि मध्य प्रदेश में हो रही अधिक बारिश के बांध में पानी का जलस्तर अधिक मात्रा में बढ़ गया है जिससे बांध के दो फाटकों से धसान नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। पहाड़ी बांध पर तैनात गेटमैन रघुबीर यादव ने बताया कि डैम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बांध के दो गेटों को साठ, साठ सेंटीमीटर खोलकर एक हजार क्यूसेक से अधिक पानी की निकासी धसान नदी के रास्ते लहचूरा बांध में भेजी जा रहा है।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

Taza Khabar