झाँसी22अगस्त*पुराण की कथा सदमार्ग की सीढ़ी में — रोहित कृष्ण शास्त्री।
झांसी 22 अगस्त। मनुष्य को अपनों से बढ़ों का सदा आदर सत्कार करना कभी नही भूलना चाहिए बुजुर्गो का आशीर्वाद सदा सुख समृद्धि देने वाला होता है। यह बात ग्राम बरुआमाफ में चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत पुराण के वक्ता रोहित कृष्ण शास्त्री ने द्वितीय दिवस की कथा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि गाय, गंगा, गीता एवं ब्राह्मण सदा पूजनीय माने गए है। इसलिए हम सभी को आपस में मिलजुल कर सनातन धर्म को बचाए रखने एवं आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी बढ़ चढ़ कर निभानी होगी तभी धर्म के साथ कर्म आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि नारी का सम्मान जिस घर परिवार में होता है वह घर सदा धन्य धान से भरा रहता है। पुराण की आरती यजमान खरगी बाई सीताराम कुशवाहा ने उतारी। कथा में वेदपाठी आचार्य शीतल प्रसाद शास्त्री, उपाचार्य पंडित राजेश तिवारी, बाध यंत्रों पर उमेश शुक्ला, प्रदीप, चिंटू नायक, नरेंद्र कौशिक आदि संगत दे रहे है। इस दौरान दयाराम कुशवाहा, लखनलाल, लक्ष्मी प्रसाद, बिहारीलाल, हरीओम, बाबूलाल, रघुबीर, संतोष कुशवाहा, कडोरे कुशवाहा, राजू कुशवाहा, दयाराम, रामकुमार, शिवदयाल कुशवाहा, आशाराम आर्य, पंचमलाल अहिरवार मौजूद रहे।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक झांसी।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा