July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी22अगस्त*देवरी बांध से छोड़ा जा रहा एक लाख से अधिक क्यूसेक पानी।

झाँसी22अगस्त*देवरी बांध से छोड़ा जा रहा एक लाख से अधिक क्यूसेक पानी।

झाँसी22अगस्त*देवरी बांध से छोड़ा जा रहा एक लाख से अधिक क्यूसेक पानी।

झांसी 22 अगस्त। तहसील क्षेत्र के ग्राम देवरीघाट में बने पहाड़ी बांध से धसान में नदी सोमवार को एक लाख चालीस हजार क्यूसिक से अधिक बरसाती पानी छोड़ा जा रहा है। बांध में बरसाती पानी का जलस्तर रविवार की शाम चार बजे से फिर अचानक बढ़ जाने से पहाड़ी बांध में लगे 19 फाटकों में से 14 को दो मीटर व दस सेंटीमीटर खोलकर पानी की निकासी सोमवार को भी जारी रही। इस संबंध में मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर अखिलेश कुमार चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश के जिला टीकमगढ़ में स्थित बान सुजारा डैम में पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में हो रही मूसलाधार मौसमी बारिश के चलते पानी का जलस्तर अधिक मात्रा में बढ़ जाने से वहां से 80 हजार क्यूसेक से अधिक पानी धसान नदी में छोड़ा जा रहा है। जिससे पहाड़ी बांध की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 14 गेट खोल दिए गए जिसमें से एक लाख चालीस हजार क्यूसेक पानी लहचूरा डैम में धसान नदी के रास्ते से छोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि बांध के निचे वाले ग्रामों के लोगों को एक बार फिर से सचेत कर दिया गया है कि कोई भी मछलियों का आखेट करने के लिए उफनती नदी में कतई नही जावें तथा नदी के आसपास के ग्रामों के ग्रामीण भी इससे दूर रहें। वही बान सुजारा डैम पर तैनात भूपत सिंह आपरेटर ने पहाणी बांध पर तैनात जेई रोहित कुमार के मोबाइल पर सूचना भेजी है कि सोमवार 22 अगस्त सुबह आठ बजे बांध के सभी एक दर्जन फाटकों को खोल दिया गया है। जिससे धसान नदी के रास्ते 3795 घन मीटर प्रति सेकंड से पानी प्रवाहित हो रहा है।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक झांसी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.