झाँसी22अगस्त*ग्राम पंचायत बरुआमाफ, भण्डरा, धोर्रा में बरसात से गिरे खपरैल मकान।
झांसी 22 अगस्त। क्षेत्र के ग्रामों में हो रही मौसमी बरसात से रियासी कच्चे खपरैल मकानों का गिरना जारी बना हुआ है। पीड़ित किसानों ने मऊरानीपुर राजस्व विभाग से पानी में गिरे मकानों की जांच कराकर आर्थिक मदद देने की मांग की। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के तहत आने वाले राजस्व ग्राम धोर्रा निवासी ओमप्रकाश प्रजापति, ग्राम बरुआमाफ निवासी कडोरेलाल कुशवाहा, भण्डरा निवासी दीपू विश्वकर्मा आदि किसानों ने बताया कि शनिवार, रविवार को हुई मौसमी वारिस से रियासी खपरैल कच्चे मकान भराकर कर गिर गये है। जिससे घर ग्रहस्ती तथा खाने पीने का सामान व गल्ला पानी खराब हो जाने से आर्थिक क्षति पहुंची है। पीड़ित किसानों ने मऊरानीपुर तहसील प्रशासन व राजस्व विभाग से बरसात के कारण गिरे रियासी खपरैल मकानों का मुआयना कराकर आर्थिक सहायता राशि देने की मांग की है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक झांसी।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा