झाँसी17नवम्बर*कमला सागर बांध से निकली माइनर को किया गया चालू।
झांसी 16 नवंबर । चौधरी चरन सिंह परियोजना अंतर्गत मथूपुरा बांध से निकली नहर 21 नवंबर से शुरू की जायेगी जिसके लिए क्षेत्र के किसानों से राय मांगी जा रही है। सिजार डैम से निकली माइनर को शुरू करने के लिए भी क्षेत्र अंतर्गत किसानों से अपने अपने सुझाव भेजने को पंचम खंड पर तैनात अधिकारियों द्वारा मांगे गए है। वही कमला सागर सपरार बांध से निकली माइनर को बुधवार से विधिवत शुरू कर दिया गया है जिससे किसान खेतों का पलेवा करना शुरु कर देंगे। रबी फसल की बुबाई के लिए क्षेत्र के किसान पलेवा के लिए नहर का संचालन होने का इंतजार कर रहे थे। कमला सागर, सपरार बांध पर तैनात सौरभ कुमार श्रीवास्तव सहायक अभियंता सिंचाई विभाग सपरार प्रखंड मऊरानीपुर ने नहर का संचालक शुरू कराते हुए कहा कि बांध से 56 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए गरौठा तहसील के मोती कटरा तक यह माइनर गई है। जिससे तेरह हजार हेक्टेयर खेती की जमीन की सिंचाई की जाती है। नहर से सिंचाई करने वाले किसानों को नहर चलने का कई दिनों से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जिसका बुधवार से माइनर का संचालन शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि आज से यह नहर लगाकर दो महीने तक निरंतर चलती रहेगी।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
झांसी 05जुलाई25*में पूजा जाटव ने पहले पति पर ज!नलेवा हमला करवाया फ़िर जेल गई।
आगरा04जुलाई25विषय किसानो की गम्भीर समस्या के सदर्भ में –
शिमला05जुलाई25*16 की मौत, 246 सड़कें बंद…