[15/09, 20:45] surendra duvedi: अधिक वर्षा एवं नदी के बढ़े जलस्तर को सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए मऊरानीपुर तहसील प्रशासन द्वारा मेला जल विहार में चल रहे सभी प्रकार के कार्यक्रमों निरस्त कर दिया गया है।
झांसी 15 सितंबर। मऊरानीपुर में चल रहे प्रांतीय मेला जल विहार महोत्सव के तहत गुरुवार की रात्रि में स्वीट नाईट के साथ साथ हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम प्रस्तावित था जिसको लेकर पिछले कई दिनों से नगर पालिका परिषद एवं तहसील प्रशासन द्वारा तैयारियां जोरों पर चल रही थी। लेकिन गुरुवार की सुबह अचानक बरसाती पानी सुखनई नदी में बढ़ जाने से एक बाइक सवार नव युवक बह जाने के बाद मऊरानीपुर उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर मृत्युंजय नारायण मिश्रा ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि सपना चौधरी सहित मेले में होने वाले अन्य सभी प्रकार के कार्यक्रमों को आज से तत्काल प्रभाव तक के लिए निरस्त किया जाता है। साथ ही इस संबंध में पूरी जानकारी अधिशासी अधिकारी मऊरानीपुर संतोष कुमार के द्वारा दी गई। तो वही जहां देर रात से हो रही झमाझम बारिश के बाद नगर के बीच से निकली हुई सुखनई नदी में अचानक बाढ़ जैसे हालात बन गए। और निचले पुल को पार करते समय एक मोटरसाइकिल सहित अचानक पानी की धार में बह गया। बताते चलें कि बुधवार रात्रि में हुई तेज बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ हुआ है। तो वही नदी को पार करते समय एक 28 वर्षीय युवक जिसका नाम सनी बताया गया है बाइक से नदी के रिपटे से जा रहा था तभी पानी के तेज बहाव में अचानक मोटरसाइकिल सवार का संतुलन बिगड़ने जाने से वाइक सहित देखते ही देखते नदी में जा गिरा। जिससे स्थानीय तहसील प्रशासन व पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने नदी में बह गए युवक की खोजबीन शुरू कर दी। तो वही गोताखोरों द्वारा स्टीमर के माध्यम से नदी में उतर कर युवक की तलाश जारी बनी हुई है। वही पुलिस सुबह से लेकर देर शाम तक मृतक का शव नदी में खोजती रही मगर सफलता नही मिली।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आज तक मऊरानीपुर झांसी।
[15/09, 20:47] surendra duvedi: झांसी 15 सितंबर । मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र से जहां पर देर शाम मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस से शिकायत करने के लिए बहन अपने भाई के साथ पहुंची। जहां पर मामले को लेकर युवती के भाई के द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक युवती ने बताया कि उसका गांव के ही एक युवक के साथ पिछले दो-तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसमें दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें भी खायी। जिससे वह युवक की बातों में आ गई और वह अपने घर से नगदी और जेवरात लेकर युवक के साथ घर से भाग गई । तो वही 2 दिन तक युवक के द्वारा युवती को एक गांव के खेत पर बने कमरे में ले जाकर रखा और दो दिन बाद युवक ने युवती को यह कह कर छोड़ दिया कि वह शादीशुदा है जिससे उसके साथ में नहीं रह सकता है। वही युवती के भाई ने बताया गया कि उक्त मामले में पुलिस को जानकारी दी गई। फिलहाल अब मामला कोतवाली पुलिस के पास पहुंच चुका है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आज तक मऊरानीपुर झांसी।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*