झाँसी15अक्टूबर*रोस्टर अनुसार विद्युत सप्लाई की चालू रखने की मांग।
झांसी 15 अक्टूबर। विद्युत उपकेंद्र भण्डरा के तहत आने वाले बिजली पावर हाउस से क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक ग्रामों में बिजली की सप्लाई की जाती है। जिसमें रोस्टर के अनुसार सप्लाई नही मिलने के अलावा अघोषित कटौती लगाकर की जा रही है। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों ने बताया कि रोस्टर के अलावा भी विद्युत कटौती कर कर दी जाती है। डॉ ओमप्रकाश निरंजन, मौरन खां, गोविन्ददास परिहार, रविंद्र श्रीवास आदि ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से विद्युत कटौती का शेड्यूल बदले जाने के साथ ही अघोषित कटौती बंद किए जाने की मांग संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों से की गई।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*