January 25, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी12अक्टूबर*घाटकोटरा संपर्क मार्ग हुआ गड्डों में तब्दील।

झाँसी12अक्टूबर*घाटकोटरा संपर्क मार्ग हुआ गड्डों में तब्दील।

झाँसी12अक्टूबर*घाटकोटरा संपर्क मार्ग हुआ गड्डों में तब्दील।

झांसी 12 अक्टूबर 2022। ग्राम पंचायत घाटकोटरा के पास से निकले संपर्क मार्ग में गांव के किनारे पानी की निकासी के लिए जिम्मेदार द्वारा नालिया नही बनाए जाने से बरसाती पानी बीच रास्ते सड़क में रुकने से गांव के आसपास बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है जिससे राहगीरों एवं वाहन चालकों को वाहन निकलना मुश्किल पड़ रहा है। इसी प्रकार ग्राम कदौरा से लेकर भानपुरा, खकौरा तक निकले संपर्क मार्ग की हालत वषों से खस्ताहाल बनी हुई है जिसे ठीक कराने की जिम्मेदारी कोई विभाग नही लेना चाहता है। इसी प्रकार पठा पुलिया से लेकर ढ़करवारा तक एवं परसारा, हरपुरा, पंचमपुरा आदि ग्रामीणों के संपर्क मार्ग गड्ढों बदल गये है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत मेनरोड से बरुआमाफ तक बनाई गई सड़क वषों से बहाल बनी हुई है और इस सड़क की ओर भी किसी का जिम्मेदार का ध्यान नही जा रहा है। इसी प्रकार ग्राम खिलारा, भण्डरा, देवरीघाट के बीचोबीच से निकले झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग मैं जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर मजबूरी में निकालना पड़ है। क्षेत्रवासियों ने उपरोक्त ग्रामों के लिए बनाए गए संपर्क मार्गो एवं राष्ट्रीय राजमार्ग का डामरीकरण के साथ मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

Taza Khabar